एल्विश यादव का जीवन परिचय और जीवन यात्रा Elvish Yadav Biography Life Journey

आज का Blog है उस बंदे के बारे में जिसने देश को दिखा दिया की देसी स्टाइल में भी क्लास होती है जी हां बात हो रही है, हमारे हरियाणा के छोकरे एल्विश यादव की तो चलिए शुरू करते हैं एल्विश यादव की कहानी एक सिस्टम की कहानी

एल्विश का असली नाम सिद्धार्थ यादव है | एल्विश यादव भारत के मशहूर यूट्यूबर में से एक है कंटेंट क्रिएटर, ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के दुनिया में भी इनका नाम है । उनकी प्रशंसा इतनी बढ़ रही है कि आज उन्हें युवा आइकन कहा जाता है । कॉमेडी शो, रोस्टिंग शो और ब्लॉगिंग की दुनिया में एल्विश यादव का नाम सब से ऊपर आता है।

एल्विश यादव
नाम (Name)

Elvish Yadav
अन्य नाम (Nick Name)
Shidhhart yadav
जन्म तारीख (Date of birth)
17 सितंबर 1997
जन्म स्थान (Place)
गुरुग्राम, हरियाणा, भारत
राशि (Zodiac Sign)
कन्या (Virgo)
उम्र (Age)
27 वर्ष (2025 तक)
पता (Address)
जन्म व निवास: गुरुग्राम, हरियाणा (वंशगर ग्राम
वज़ीराबाद)
स्कूल (School)
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल,
गुरुग्राम
कॉलेज (College)
बी.कॉम, हंसराज कॉलेज, दिल्ल विश्वविद्यालय
कुल सम्पति (Total Assets₹50 करोड़

एल्विश यादव का जन्म, उम्र, जाति और पारिवार

उनका जन्म 14 सितंबर 1997 को हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ जो की एक हिंदू यादव परिवार से हैं एलविश यादव के पिता का नाम राम अवतार यादव है जो कि सरकारी स्कूल में टीचर थे और माता सुषमा यादव वह घर संभालती थी और उनकी एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम कोमल यादव है

एल्विश यादव की पारिवारिक जानकारी (Elvish Yadav Family Tree)

इनके परिवार की जानकारी नीचे टेबल में संक्षिप्त में बताई गई है :

पिता का नाम (Father’s Name)राम अवतार यादव
माता का नाम (Mother’s Name)सुषमा यादव
बहन (Sister)एक बड़ी बहन – कोमल यादव
जीजाजी (Brother-in-Law)इंटरनेट पर बताया नहीं गया है
भांजा (Niece)इंटरनेट पर बताया नहीं गया है
मेरिटल स्टेट्स (Relationship Status)Single
पुरानी प्रेमिका कीर्ति मेहरा

शिक्षा और कॉलेज लाइफ

एलविश यादव ने स्कूलिंग गुरुग्राम की एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से की और ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज स्कूल से की और कॉलेज लाइफ में उन्होंने सोशल मीडिया और कंटेंट क्रिएशन की ओर कदम रखा

एल्विश यादव के फेमस वीडियो और कंटेंट स्टाइल

कॉलेज के दिनों से ही उन्होंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया 2016 में उन्होंने अपना पहला यूट्यूब चैनल बनाया दा सोशल फैक्ट्री जिसका नाम बदलकर बाद में एल्विश यादव कर दिया शुरुआत में वीडियो बनाना शूट करना एडिट करना सब कुछ अकेले करते थे एलविश यादव का पहला वीडियो था हाऊ बॉयस टेक शेल्फी और धीरे-धीरे लोगों को एल्विश का हरियाणवी टोन देसी सेंस ऑफ़ ह्यूमर पसंद आने लगा आज उनका एल्विस यादव चैनल पर 15 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है 2019 में एल्विस यादव ने एलविश यादव ब्लॉक्स चैनल बनाया और आज उसके 8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है इस चैनल पर वह अपने और अपने फैमिली की डेली ब्लॉक्स शेयर करते हैं

एल्विस की बिग बॉस जर्नी Big Boss Journey

2023 में एल्विस ने वह कर दिखाया जो आज तक कोई नहीं कर पाया था बिग बॉस ऑट सीजन 2 में मोबाइल कार्ड एंट्री लिए और विनर बन गए इतिहास में पहली बार कोई वाइल्ड कार्ड विनर बना सिस्टम हिला डाला भाई बिग बॉस के बाद एलविश ने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा अपना गांव, बवाली, छोरे हरियाणारे, फायर दबे जैसे सोंग्स जो सुपरहिट रहे इतना ही नहीं उन्होंने इसके बाद टीवी इंडस्ट्री में भी कदम रखा लेटर शेफ तू और रोडीस में भी नजर आ रहे हैं

सिर्फ यूट्यूब में नहीं एलविश यादव सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर भी है जैसे एक फैशन ब्रांड जिसका नाम है सिस्टम लोडिंग है और एल ग्रोथ ट्रेडिंग टिप्स स्टॉक मार्केट टिप्स के लिए और सोशल बॉन्ड एक क्रिएटिव ब्रांड जैसे ब्रेड के लिए ओनर है

एल्विश यादव की नेटवर्थ और कमाई

एलविश यादव की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एलविश यादव कुछ विवाद मैं भी रहे 2023 में ए ग्रेट पार्टी केस में नाम आया पार्टी में सांपों के शहर का इस्तेमाल करने में बड़ा आरोप लगा था जिसकी वजह से उनको 14 दिन के लिए जेल भी जाना पड़ा था यह कैसे अभी भी कोर्ट में चल रहा है एलविश यादव काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं एलविश यादव का गुरुग्राम में 16 बीएचके का घर है जिसकी कीमत 10 करोड़ है और दुबई में 8 करोड़ का अपार्टमेंट है

एलविश यादव के पास लग्जरी कर कलेक्शन है जैसे पोर्श 718 बॉक्सर, मर्सिडीज़ बेंज E53, टोयोटा फॉरच्यूनर लेजेंडर और ऑडी और मल्टीप्ल मर्सिडीज़ ग्वागनोस जिसकी कीमत करोड़ों में है एल्विस यादव की नेटवर्क लगभग 50 करोड़ है तो यह थी कहानी इस सिस्टम की जो अपने दम पर खड़ा हुआ है और इंडिया का यूट्यूब बादशाह बन गया है ।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top