हेलो दोस्तों आज मैं Mainpat के कुछ ऐसी जगह के बारे में बताने वाला हूं जो की बहुत अच्छे जगह है जिसे देखकर आप बहुत खुश हो जाएंगे ।।
क्या आप कभी Mainpat गए हैं।।
सबसे पहले आपको मैं Mainpatका एड्रेस बता देता हूं।
📍 Address:
Tourism Office,
Mainpat Hill Station,
Block Mainpat, District Surguja,
Chhattisgarh – 497111, India
दोस्तों इस पोस्ट में आप एड्रेस तो जान गए होंगे चलिए इसके बारे में जानते हैं ।
सबसे पहले आप हमारे इस ब्लॉक पर नए हैं तो हमें फॉलो कर लें ।।

तो दोस्तों चलिए देखते हैं में छत्तीसगढ़ का मिनी शिमला – एक अनछुआ स्वर्ग Mainpat, जिसे अक्सर “छत्तीसगढ़ का मिनी शिमला” कहा जाता है, सरगुजा जिले में स्थित एक अद्भुत पहाड़ी स्थल है। घने जंगलों, ठंडी जलवायु, मनमोहक झरनों और हरियाली से भरपूर यह जगह उन यात्रियों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है जो भीड़-भाड़ से दूर सुकून की तलाश में हैं।
🌿 तो दोस्तों यहां का जो प्राकृतिक पर्यावरण है वह बहुत ही सुंदर है
प्राकृतिक सुंदरता और मौसम Mainpat समुद्र तल से लगभग 3,780 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जिससे यहाँ का मौसम साल भर ठंडा और सुहावना रहता है। गर्मियों में जहां तापमान 20°C से कम रहता है, वहीं सर्दियों में पारा शून्य के पास चला जाता है। यहाँ की हरियाली, पहाड़, और घना कोहरा इस स्थान को एक रहस्यमय और रोमांटिक अहसास देते हैं।
🧭 यहां पर घूमने के लिए बहुत ऐसी जगह हैं जिसेआप देखकर जा सकते हो
घूमने लायक प्रमुख स्थलटाइगर पॉइंट – एक खूबसूरत व्यू पॉइंट जहाँ से घाटियों का शानदार नजारा दिखता है।महतारी गंगा झरना – एक प्राकृतिक झरना जो शांति और फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट है।गुप्तेश्वर महादेव – एक धार्मिक स्थल, जो गुफा के अंदर स्थित है।तिब्बती कैंप – यहाँ तिब्बती शरणार्थियों की बस्ती है जो रंग-बिरंगी संस्कृति और मोनास्ट्री से भरपूर है।जलजली (Bouncing Land) – एक रहस्यमयी जगह जहाँ ज़मीन पर कूदने से कंपन महसूस होता है।
मेहता पॉइंट
यहां जगह Mainpat से लग-भग 7-15 मिनिट की दूरी पर है। यहां खासकर सुबह सुबह सनराइजर्स या फिर शाम को सनसेट के समय एक खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता है। यह जगह सनराइजर्स और सनसेट के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है। यहां आपको चारों तरफ हरे-भरे पहाड़, ऊंची घाटियां और अगर मौसम साफ हो, तो आसमान में तैरते बादलों के बीच लंबे-चौड़े खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलते हैं। बारिश के मौसम में यहां ज्यादातर आपको सुंदर सफेद कोहरे देखने को मिलते है। यहां पास में ही आपको कैंपिंग और टेंट सेट करने की सुविधा मिल जाएगी। जिससे रात गुजरते ही सुबह के सनराइजर्स का आनंद ले सकते है और इससे यादगार बना सकते है।
🏕️ क्या करें मैनपाट में?ट्रैकिंग और कैम्पिंग का आनंद लेंतिब्बती हस्तशिल्प की खरीदारी करेंलोकल फूड का स्वाद लें जैसे मोमोज़ और तिब्बती चायप्रकृति के बीच बैठकर मेडिटेशन करें
🏞️ दोस्तों जाने मार्ग आपको यहां मिल जाएगा ईसे ध्यान से पढए ।
कैसे पहुंचे Mainpat?सड़क मार्ग:
अंबिकापुर से Mainpat की दूरी लगभग 80 किमी है। टैक्सी और बसें उपलब्ध हैं।रेल मार्ग: नजदीकी रेलवे स्टेशन अंबिकापुर है।हवाई मार्ग: नजदीकी एयरपोर्ट रायपुर है, जो लगभग 350 किमी दूर है।
🛌 दोस्तों अगर आप रुकने के लिए यहां अपना मिनी टेंट ला सकते हैं
रुकने की जगहMainpat में कई बजट और मिड-रेंज के होमस्टे, रिसॉर्ट्स और सरकारी टूरिस्ट रेस्ट हाउस उपलब्ध हैं। आप चाहें तो टेंट लगाकर कैम्पिंग का भी अनुभव ले सकते हैं।
🧳 आपको कब जाना चाहिए यहां।।
यात्रा का सही समयमैनपाट घूमने के लिए सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी तक का होता है, जब मौसम सबसे ठंडा और रोमांचकारी होता है।
📸 मैनपाट क्यों जाएं?
अगर आप एक ऐसी जगह की तलाश में हैं जहाँ शांति, प्रकृति, साहसिकता और संस्कृति एक साथ मिले – तो Mainpat आपके लिए परफेक्ट है। यह एक अविस्मरणीय ट्रैवल डेस्टिनेशन है जो आज भी कमर्शियल भीड़ से दूर है।तो देर किस बात की? इस छुट्टियों में मैनपाट को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल करें और छत्तीसगढ़ की इस छुपी हुई सुंदरता को खुद महसूस करें।
दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो हमें जरूर फॉलो करना ।
Full Video Click here
मैनपाट के बारे में और जानने के लिए यहां टच करें
Pingback: %जिला बीजापुर बस्तर% बीजापुर बस्तरके बारे में - Freecallme99
Pingback: %जिला बीजापुर बस्तर के बारे में।। Bijapur tuch- Freecallme99
Pingback: भुवनेश्वर Odisha के बारे में।। Right Now जानिए 1 क्लिक में
Pingback: कोरबा शहर छत्तीसगढ के बारे में।। Right Now जानिए 1 क्लिक में
Pingback: शक्ति - Freecallme99
Pingback: दंतेवाड़ा - Freecallme99
Pingback: बस्तर - Freecallme99
Pingback: जशपुर - Freecallme99
Pingback: भिलाई - Freecallme99
Pingback: दुर्ग छत्तीसगढ़ के बारे में।। Right Now जानिए 1 क्लिक में
Pingback: शक्ति Chhattishgarh के बारे में जानिए Right Now 1 क्लिक में
Pingback: रायपुर Chhattishgarh के बारे में जानिए Right Now 1 क्लिक में
Pingback: रायगढ़ - Freecallme99
Pingback: बिलासपुर के बारे में जानिए Right Now 1 क्लिक में
Pingback: गुमला के बारे में जानिए Right Now 1 क्लिक में
Pingback: पुरी उड़ीसा के बारे में जानिए Right Now 1 क्लिक में
Pingback: सुंदरगढ़ के बारे में जानिए Right Now 1 क्लिक में
Pingback: झारसुगुड़ा के बारे में जानिए Right Now 1 क्लिक में